जब तू चोर को देखता है तो उसके साथ मिल जाता है, और परस्त्रीगामियों के साथ सहभागी होता है।
इफिसियों 5:7 - नवीन हिंदी बाइबल इसलिए ऐसे लोगों के सहभागी न बनो। पवित्र बाइबल इसलिए उनके साथी मत बनो। Hindi Holy Bible इसलिये तुम उन के सहभागी न हो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए उन लोगों से कोई सम्बन्ध न रखें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये तुम उनके सहभागी न हो। सरल हिन्दी बाइबल इसलिये उनके सहभागी न बनो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए तुम उनके सहभागी न हो। |
जब तू चोर को देखता है तो उसके साथ मिल जाता है, और परस्त्रीगामियों के साथ सहभागी होता है।
जो बुद्धिमान के साथ संगति करता है, वह बुद्धिमान हो जाता है; परंतु जो मूर्खों का साथी होता है, वह हानि उठाता है।
अविश्वासियों के साथ असमान जुए में न जुतो, क्योंकि धार्मिकता और अधर्म का क्या मेल? या ज्योति की अंधकार से क्या सहभागिता?
भेद यह है कि मसीह यीशु में उस सुसमाचार के द्वारा गैरयहूदी भी सह-उत्तराधिकारी, एक ही देह के अंग और प्रतिज्ञा में सहभागी हैं,
किसी पर शीघ्र हाथ न रख और न ही दूसरों के पापों में सहभागी हो; अपने आपको पवित्र बनाए रख।
फिर मैंने स्वर्ग में से एक और आवाज़ को यह कहते हुए सुना : “हे मेरे लोगो, उसमें से निकल आओ, जिससे तुम उसके पापों में सहभागी न बनो, और तुम पर उसकी विपत्तियाँ न आ पड़ें।