ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




इफिसियों 4:23 - नवीन हिंदी बाइबल

और अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नए बनते जाओ,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जिससे बुद्धि और आत्मा में तुम्हें नया किया जा सके।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नये बनते जाओ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

आप लोग पूर्ण रूप से नवीन आध्‍यात्‍मिक विचारधारा अपनायें

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नये बनते जाओ,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

कि तुम्हारे मन का स्वभाव नया हो जाए;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नये बनते जाओ,

अध्याय देखें



इफिसियों 4:23
11 क्रॉस रेफरेंस  

हे परमेश्‍वर, मुझमें शुद्ध मन उत्पन्‍न‍ कर, और मेरे भीतर स्थिर आत्मा नए सिरे से उत्पन्‍न‍ कर।


इस संसार के सदृश्य न बनो, बल्कि अपने मन के नए हो जाने के द्वारा तुम परिवर्तित होते जाओ, जिससे तुम परमेश्‍वर की इच्छा को पहचान सको, जो भली, ग्रहणयोग्य और सिद्ध है।


अतः हम मृत्यु में बपतिस्मा के द्वारा उसके साथ गाड़े गए, ताकि जिस प्रकार पिता की महिमा के द्वारा मसीह मृतकों में से जिलाया गया, उसी प्रकार हम भी नए जीवन की चाल चलें।


क्योंकि शरीर पर मन लगाना तो मृत्यु है, परंतु आत्मा पर मन लगाना जीवन और शांति है।


क्योंकि हम उसकी रचना हैं और मसीह यीशु में उन भले कार्यों के लिए सृजे गए हैं, जिन्हें परमेश्‍वर ने पहले से ही तैयार किया कि हम उन्हें करें।


और नए मनुष्यत्व को पहन लिया है जो अपने सृष्‍टिकर्ता के स्वरूप के अनुसार ज्ञान में नया होता जाता है;


तो उसने हमारा उद्धार किया—उसने यह हमारे द्वारा किए गए धर्म के कार्यों के कारण नहीं, बल्कि अपनी दया के अनुसार पवित्र आत्मा के द्वारा नए जन्म और नए किए जाने के स्‍नान से किया।


इसलिए मानसिक रूप से तैयार और सचेत रहकर, उस अनुग्रह की पूरी आशा रखो जो यीशु मसीह के प्रकट होने के समय तुम्हें मिलने वाला है।