मेरा जुआ अपने ऊपर उठाओ और मुझसे सीखो, क्योंकि मैं नम्र और मन का दीन हूँ, और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे;
इफिसियों 4:20 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु तुमने मसीह को इस प्रकार नहीं जाना। पवित्र बाइबल किन्तु मसीह के विषय में तुमने जो जाना है, वह तो ऐसा नहीं है। Hindi Holy Bible पर तुम ने मसीह की ऐसी शिक्षा नहीं पाई। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप लोगों को मसीह से ऐसी शिक्षा नहीं मिली। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर तुम ने मसीह की ऐसी शिक्षा नहीं पाई। सरल हिन्दी बाइबल मसीह के विषय में ऐसी शिक्षा तुम्हें नहीं दी गई थी इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर तुम ने मसीह की ऐसी शिक्षा नहीं पाई। |
मेरा जुआ अपने ऊपर उठाओ और मुझसे सीखो, क्योंकि मैं नम्र और मन का दीन हूँ, और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे;
और यरूशलेम से लेकर सब जातियों में उसके नाम से पापों की क्षमा के लिए पश्चात्तापका प्रचार किया जाएगा;
भविष्यवक्ताओं द्वारा लिखा गया है : वे सब परमेश्वर के सिखाए हुए होंगे। “प्रत्येक जिसने पिता से सुना और सीखा है, वह मेरे पास आता है।
यह मानकर कि तुमने वास्तव में उसके विषय में सुना है और जैसा यीशु में सत्य है, उसमें सिखाए भी गए हो,
परंतु जहाँ तक तुम्हारा संबंध है, जो अभिषेक तुमने उससे प्राप्त किया वह तुममें बना रहता है, इसलिए आवश्यकता नहीं कि कोई तुम्हें सिखाए। वह अभिषेक सब बातों के विषय में तुम्हें सिखाता है, और वह सत्य है और झूठ नहीं, इसलिए जैसे उसने तुम्हें सिखाया है, उसमें बने रहो।