तब याकूब ने अपने पुत्रों को बुलाकर कहा, इकट्ठे हो जाओ, ताकि मैं तुम्हें बताऊँ कि आने वाले दिनों में तुम पर क्या-क्या बीतेगा।
2 तीमुथियुस 3:1 - नवीन हिंदी बाइबल यह जान ले कि अंतिम दिनों में कठिन समय आएँगे; पवित्र बाइबल याद रखो अंतिम दिनों में हम पर बहुत बुरा समय आयेगा। Hindi Holy Bible पर यह जान रख, कि अन्तिम दिनों में कठिन समय आएंगे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम निश्चित रूप से जान लो कि अन्तिम दिनों में संकटपूर्ण समय आ पड़ेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर यह स्मरण रख कि अन्तिम दिनों में कठिन समय आएँगे। सरल हिन्दी बाइबल यह समझ लो कि अंतिम दिन कष्ट देनेवाला समय होगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर यह जान रख, कि अन्तिम दिनों में कठिन समय आएँगे। |
तब याकूब ने अपने पुत्रों को बुलाकर कहा, इकट्ठे हो जाओ, ताकि मैं तुम्हें बताऊँ कि आने वाले दिनों में तुम पर क्या-क्या बीतेगा।
क्योंकि ऐसा समय आएगा जब लोग खरी शिक्षा को सहन नहीं करेंगे बल्कि अपने कानों की खुजलाहट के कारण और अपनी अभिलाषाओं के अनुसार अपने लिए गुरु बटोर लेंगे।
सब से पहले तुम यह समझ लो कि अंतिम दिनों में ठट्ठा करनेवाले ठट्ठा करते हुए आएँगे, और अपनी लालसाओं के अनुसार चलेंगे,
हे बच्चो, यह अंतिम घड़ी है और जैसे तुमने सुना था कि मसीह-विरोधी आने वाला है, वैसे ही अब बहुत से मसीह-विरोधी आ चुके हैं; इससे हम जानते हैं कि यह अंतिम घड़ी है।
परंतु हे प्रियो, तुम उन बातों को स्मरण रखो जिन्हें हमारे प्रभु यीशु मसीह के प्रेरित पहले ही से कह चुके हैं।
वे तुमसे कहा करते थे, “अंतिम समयों में ऐसे ठट्ठा करनेवाले होंगे जो अपनी बुरी अभिलाषाओं के अनुसार चलेंगे।”