परंतु प्रभु ने उससे कहा,“जा, क्योंकि वह गैरयहूदियों, राजाओं और इस्राएल की संतानों के सामने मेरा नाम प्रकट करने के लिए मेरा चुना हुआ पात्र है;
2 तीमुथियुस 1:11 - नवीन हिंदी बाइबल मैं इस सुसमाचार के लिए प्रचारक, प्रेरित और शिक्षक ठहराया गया हूँ। पवित्र बाइबल इसी सुसमाचार को फैलाने के लिये मुझे एक प्रचारक, प्रेरित और शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। Hindi Holy Bible जिस के लिये मैं प्रचारक, और प्रेरित, और उपदेशक भी ठहरा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं उस शुभ समाचार का प्रचारक, प्रेरित तथा शिक्षक नियुक्त किया गया हूँ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जिस के लिये मैं प्रचारक, और प्रेरित, और उपदेशक भी ठहरा। सरल हिन्दी बाइबल इसी ईश्वरीय सुसमाचार के लिए मैं प्रचारक, प्रेरित तथा शिक्षक चुना गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जिसके लिये मैं प्रचारक, और प्रेरित, और उपदेशक भी ठहरा। |
परंतु प्रभु ने उससे कहा,“जा, क्योंकि वह गैरयहूदियों, राजाओं और इस्राएल की संतानों के सामने मेरा नाम प्रकट करने के लिए मेरा चुना हुआ पात्र है;
क्या मैं स्वतंत्र नहीं? क्या मैं प्रेरित नहीं? क्या मैंने यीशु को जो हमारा प्रभु है, नहीं देखा? क्या तुम प्रभु में मेरे परिश्रम का फल नहीं?
वे व्यवस्था के शिक्षक बनना तो चाहते हैं, परंतु जो वे कहते हैं और जिन बातों की वे दृढ़ता से पुष्टि करते हैं, स्वयं उन्हें समझते भी नहीं।
इसी कारण मुझे प्रचारक, प्रेरित और गैरयहूदियों के लिए विश्वास तथा सत्य का शिक्षक ठहराया गया—मैं सच कहता हूँ, झूठ नहीं बोलता।