यदि किसी वस्त्र के ताने-बाने में से, या चमड़े की किसी वस्तु में से धोने के बाद फफूंदी का दाग मिट जाए, तो उस वस्तु को दूसरी बार धोया जाए और वह शुद्ध ठहरे।”
2 कुरिन्थियों 12:8 - नवीन हिंदी बाइबल इस विषय में मैंने प्रभु से तीन बार विनती की कि वह मुझसे दूर हो जाए; पवित्र बाइबल काँटे की इस समस्या के बारे में मैंने प्रभु से तीन बार प्रार्थना की है कि वह इस काँटे को मुझमें से निकाल ले, Hindi Holy Bible इस के विषय में मैं ने प्रभु से तीन बार बिनती की, कि मुझ से यह दूर हो जाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैंने तीन बार प्रभु से निवेदन किया कि यह मुझ से दूर हो; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसके विषय में मैं ने प्रभु से तीन बार विनती की कि मुझ से यह दूर हो जाए। सरल हिन्दी बाइबल इसके उपाय के लिए मैंने तीन बार प्रभु से गिड़गिड़ाकर विनती की. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसके विषय में मैंने प्रभु से तीन बार विनती की, कि मुझसे यह दूर हो जाए। |
यदि किसी वस्त्र के ताने-बाने में से, या चमड़े की किसी वस्तु में से धोने के बाद फफूंदी का दाग मिट जाए, तो उस वस्तु को दूसरी बार धोया जाए और वह शुद्ध ठहरे।”
इसी प्रकार आत्मा भी हमारी निर्बलता में सहायता करता है; क्योंकि हम नहीं जानते कि हमें किस प्रकार प्रार्थना करनी चाहिए, परंतु आत्मा स्वयं ऐसी आहें भर भरकर जो वर्णन से बाहर हैं, हमारे लिए विनती करता है।
यीशु ने अपनी देह में रहने के दिनों में ऊँचे स्वर से पुकारकर और आँसू बहा बहाकर, उससे जो उसे मृत्यु से बचा सकता था, प्रार्थनाएँ और विनतियाँ कीं; और भक्ति के कारण उसकी सुनी गई।