इसलिए कि मसीह ने भी पापों के कारण एक बार दुःख उठाया, अर्थात् धर्मी ने अधर्मियों के लिए, ताकि तुम्हें परमेश्वर के निकट ले आए। वह शरीर में तो मारा गया, पर आत्मा में जिलाया गया।
1 पतरस 3:19 - नवीन हिंदी बाइबल उसी आत्मिक दशा में उसने जाकर बंदी आत्माओं को भी प्रचार किया, पवित्र बाइबल आत्मा की स्थिति में ही उसने जाकर उन स्वर्गीय आत्माओं को जो बंदी थीं उन बंदी आत्माओं को संदेश दिया Hindi Holy Bible उसी में उस ने जाकर कैदी आत्माओं को भी प्रचार किया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसी स्थिति में वह बन्दी आत्माओं को मुक्ति का सन्देश सुनाने गये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसी में उसने जाकर कैदी आत्माओं को भी प्रचार किया, सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने आत्मा ही में जाकर कैदी आत्माओं के सामने प्रचार किया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसी में उसने जाकर कैदी आत्माओं को भी प्रचार किया। |
इसलिए कि मसीह ने भी पापों के कारण एक बार दुःख उठाया, अर्थात् धर्मी ने अधर्मियों के लिए, ताकि तुम्हें परमेश्वर के निकट ले आए। वह शरीर में तो मारा गया, पर आत्मा में जिलाया गया।
जो उस समय आज्ञा न माननेवाले थे, जब परमेश्वर नूह के दिनों में धीरज से प्रतीक्षा कर रहा था और जहाज़ बनाया जा रहा था। उस जहाज़ में थोड़े ही लोग अर्थात् आठ लोग पानी से बचाए गए।
क्योंकि मृतकों को भी सुसमाचार इस कारण सुनाया गया, कि शरीर में भले ही उनका न्याय मनुष्यों की रीति पर हुआ, पर आत्मा में वे परमेश्वर की रीति पर जीवित रहें।
तब मैं उसे दंडवत् करने के लिए उसके पैरों पर गिर पड़ा। परंतु उसने मुझसे कहा, “देख, ऐसा मत कर; मैं तेरा और तेरे उन भाइयों का संगी दास हूँ, जो यीशु की साक्षी पर स्थिर हैं; केवल परमेश्वर को ही दंडवत् कर। क्योंकि यीशु की साक्षी भविष्यवाणी की आत्मा है।”