तब यहोवा ने कहा, “मेरा आत्मा मनुष्य के साथ सदा बना न रहेगा, क्योंकि वह तो शरीर है; उसकी आयु एक सौ बीस वर्ष की होगी।”
1 थिस्सलुनीकियों 5:19 - नवीन हिंदी बाइबल आत्मा को न बुझाओ। पवित्र बाइबल पवित्र आत्मा के कार्य का दमन मत करते रहो। Hindi Holy Bible आत्मा को न बुझाओ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आत्मा की प्रेरणा का दमन नहीं करें पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) आत्मा को न बुझाओ। सरल हिन्दी बाइबल पवित्र आत्मा को न बुझाओ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 आत्मा को न बुझाओ। |
तब यहोवा ने कहा, “मेरा आत्मा मनुष्य के साथ सदा बना न रहेगा, क्योंकि वह तो शरीर है; उसकी आयु एक सौ बीस वर्ष की होगी।”
“हे हठीले, तथा मन और कान के ख़तनारहित लोगो, तुम हर समय पवित्र आत्मा का विरोध करते हो, जैसे तुम्हारे पूर्वज थे वैसे ही तुम हो।
परमेश्वर के पवित्र आत्मा को शोकित न करो, जिसके द्वारा तुम पर छुटकारे के दिन के लिए मुहर लगाई गई है।
और इन सब के साथ विश्वास की ढाल लेकर स्थिर खड़े रहो, जिसके द्वारा तुम दुष्ट के सब जलते हुए तीरों को बुझा सकोगे;
वह वरदान जो तुझमें है और तुझे प्रवरों के हाथ रखने पर भविष्यवाणी के द्वारा प्राप्त हुआ था, उसकी उपेक्षा न कर।
इसी कारण मैं तुझे स्मरण दिलाता हूँ कि परमेश्वर के उस वरदान को जो मेरे हाथ रखने के द्वारा तुझे प्राप्त हुआ है, प्रज्ज्वलित कर।