1 थिस्सलुनीकियों 2:20 - नवीन हिंदी बाइबल तुम ही हमारा गौरव और आनंद हो। पवित्र बाइबल तो वहाँ तुम हमारी महिमा और हमारा आनन्द होगे। Hindi Holy Bible हमारी बड़ाई और आनन्द तुम ही हो॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हमारा गौरव और आनन्द तो आप लोग ही हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हमारी बड़ाई और आनन्द तुम ही हो। सरल हिन्दी बाइबल हां, तुम्हीं तो हमारा गौरव तथा आनंद हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हमारी बड़ाई और आनन्द तुम ही हो। |
पुरुष के लिए सिर ढकना उचित नहीं, क्योंकि वह परमेश्वर का स्वरूप और महिमा है; परंतु स्त्री तो पुरुष की महिमा है।
कि जिस प्रकार तुमने हमें आंशिक रूप से समझा है उसी प्रकार पूर्ण रूप से यह समझ लोगे कि जैसे हम तुम्हारा गर्व हैं वैसे हमारे प्रभु यीशु के दिन में तुम भी हमारा गर्व ठहरोगे।