अपना घर छोड़कर भटकनेवाला मनुष्य उस पक्षी के समान है, जो अपना घोंसला छोड़कर उड़ता-फिरता है।
1 कुरिन्थियों 7:20 - नवीन हिंदी बाइबल प्रत्येक जन जिस दशा में बुलाया गया हो उसी में बना रहे। पवित्र बाइबल हर किसी को उसी स्थिति में रहना चाहिये, जिसमें उसे बुलाया गया है। Hindi Holy Bible हर एक जन जिस दशा में बुलाया गया हो, उसी में रहे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हर एक व्यक्ति जिस स्थिति में बुलाया गया था, वह उसी में रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हर एक जन जिस दशा में बुलाया गया हो, उसी में रहे। सरल हिन्दी बाइबल हर एक उसी अवस्था में बना रहे, जिसमें उसको बुलाया गया था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हर एक जन जिस दशा में बुलाया गया हो, उसी में रहे। |
अपना घर छोड़कर भटकनेवाला मनुष्य उस पक्षी के समान है, जो अपना घोंसला छोड़कर उड़ता-फिरता है।
प्रभु ने जैसा प्रत्येक को दिया है, और जैसा परमेश्वर ने प्रत्येक को बुलाया है, वह वैसा ही चले। मैं सब कलीसियाओं में यही आज्ञा देता हूँ।
क्या तेरे पास पत्नी है? तो अलग होने का प्रयत्न न कर। क्या तेरे पास पत्नी नहीं? तो पत्नी की खोज न कर।
और जैसी हमने तुम्हें आज्ञा दी थी, तुम शांतिपूर्ण जीवन जीने का प्रयत्न करो, अपने काम से काम रखो और अपने हाथों से परिश्रम करो,
ऐसे लोगों को हम प्रभु यीशु मसीह के नाम से आज्ञा देते और समझाते हैं कि वे चुपचाप कार्य करके अपनी ही रोटी खाएँ।