ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 16:8 - नवीन हिंदी बाइबल

परंतु मैं पिंतेकुस्त तक इफिसुस में ही रहूँगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मैं पिन्तेकुस्त के उत्सव तक इफिसुस में ही ठहरूँगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

परन्तु मैं पेन्तिकुस्त तक इफिसुस में रहूंगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैं पेंतेकोस्‍त पर्व तक इफिसुस नगर में रहूँगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

परन्तु मैं पिन्तेकुस्त तक इफिसुस में रहूँगा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मैं पेन्तेकॉस्त पर्व तक इफ़ेसॉस नगर में ही रहूंगा

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

परन्तु मैं पिन्तेकुस्त तक इफिसुस में रहूँगा।

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 16:8
8 क्रॉस रेफरेंस  

तूने अपने खेत में जो बोया है जब उसकी पहली उपज तैयार हो, तब कटनी का पर्व मनाना। जब तू वर्ष के अंत में अपने परिश्रम का फल खेत से बटोरे, तब बटोरने का पर्व मनाना।


फिर इफिसुस पहुँचकर उसने उन्हें वहाँ छोड़ा, और स्वयं आराधनालय में जाकर यहूदियों से वाद-विवाद करने लगा।


बल्कि विदा होते हुए कहा, “यदि परमेश्‍वर की इच्छा हुई तो मैं तुम्हारे पास फिर आऊँगा।” तब वह इफिसुस से जहाज़ द्वारा चल दिया;


फिर ऐसा हुआ कि जब अपुल्‍लोस कुरिंथुस में था तो पौलुस भीतरी प्रदेशों से होते हुए इफिसुस में पहुँचा और वहाँ उसे कुछ शिष्य मिले।


जब पिंतेकुस्त का दिन आया, तो वे सब एक स्थान पर एकत्रित थे।


पौलुस ने इफिसुस में जाए बिना आगे बढ़ने का निश्‍चय किया ताकि उसे आसिया में समय बिताना न पड़े। वह इसलिए जल्दी कर रहा था कि यदि संभव हो तो पिंतेकुस्त के दिन वह यरूशलेम में हो।


यदि मानवीय विचार से मैं इफिसुस में हिंसक पशुओं से लड़ा, तो मुझे क्या लाभ हुआ? यदि मृतक जिलाए नहीं जाते, तो आओ, हम खाएँ-पीएँ, क्योंकि कल तो हमें मरना ही है।