यदि उसका आत्मा जिसने यीशु को मृतकों में से जिलाया तुममें वास करता है, तो जिसने मसीह को मृतकों में से जिलाया वह तुम्हारी मरणशील देहों को भी अपने आत्मा के द्वारा जो तुममें वास करता है, जीवन देगा।
1 कुरिन्थियों 15:16 - नवीन हिंदी बाइबल हाँ, यदि मृतक जिलाए नहीं जाते तो मसीह भी नहीं जी उठा, पवित्र बाइबल क्योंकि यदि मरे हुए नहीं जिलाये जाते हैं तो मसीह को भी नहीं जिलाया गया। Hindi Holy Bible और यदि मुर्दे नहीं जी उठते, तो मसीह भी नहीं जी उठा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कारण, यदि मृतकों का पुनरुत्थान नहीं होता, तो मसीह भी नहीं जी उठे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यदि मुर्दे नहीं जी उठते, तो मसीह भी नहीं जी उठा; सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि यदि मरे हुए जीवित नहीं किए जाते तो मसीह भी जीवित नहीं किए गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि मुर्दे नहीं जी उठते, तो मसीह भी नहीं जी उठा। |
यदि उसका आत्मा जिसने यीशु को मृतकों में से जिलाया तुममें वास करता है, तो जिसने मसीह को मृतकों में से जिलाया वह तुम्हारी मरणशील देहों को भी अपने आत्मा के द्वारा जो तुममें वास करता है, जीवन देगा।
इतना ही नहीं, हम परमेश्वर के झूठे साक्षी भी ठहरते हैं, क्योंकि हमने परमेश्वर के विषय में साक्षी दी है कि उसने मसीह को जिलाया; यदि वास्तव में मृतक जिलाए नहीं जाते तो उसने मसीह को भी नहीं जिलाया।
और यदि मसीह नहीं जी उठा तो तुम्हारा विश्वास व्यर्थ है और तुम अब तक अपने पापों में पड़े हो।
अन्यथा जो मृतकों के लिए बपतिस्मा लेते हैं वे क्या करेंगे? यदि मृतक जिलाए ही नहीं जाते, तो उनके लिए बपतिस्मा क्यों लिया जाता है?