जैसे दिन को शोभा देता है हम वैसी ही चाल चलें, न कि रंगरेलियों और मतवालेपन में, न अनैतिक यौनाचार और कामुकता में, और न ही झगड़े और ईर्ष्या में;
1 कुरिन्थियों 14:40 - नवीन हिंदी बाइबल पर सारी बातें शालीनता और व्यवस्थित रूप से हों। पवित्र बाइबल किन्तु ये सभी बातें सही ढ़ंग से और व्यवस्थानुसार की जानी चाहियें। Hindi Holy Bible पर सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परन्तु सब कुछ उचित और व्यवस्थित रूप से किया जाये। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर सारी बातें शालीनता और व्यवस्थित रूप से की जाएँ। सरल हिन्दी बाइबल तुम जो कुछ करो, वह शालीनता तथा व्यवस्थित रूप में किया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर सारी बातें सभ्यता और क्रमानुसार की जाएँ। |
जैसे दिन को शोभा देता है हम वैसी ही चाल चलें, न कि रंगरेलियों और मतवालेपन में, न अनैतिक यौनाचार और कामुकता में, और न ही झगड़े और ईर्ष्या में;
यदि कोई भूखा हो तो वह अपने घर में ही खा ले, कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारा एकत्रित होना दंड का कारण बन जाए। बाकी बातों को जब मैं आऊँगा तो ठीक करूँगा।
यद्यपि मैं शरीर में तो तुमसे दूर हूँ फिर भी आत्मा में तुम्हारे साथ हूँ और तुम्हारे व्यवस्थित जीवन तथा मसीह में तुम्हारे विश्वास की दृढ़ता को देखकर आनंदित हूँ।
मैं तुझे क्रेते में इस कारण छोड़ आया था कि तू शेष बातों को सुधारे और मेरे आदेश के अनुसार प्रत्येक नगर में प्रवरों को नियुक्त करे।