फिर वे अम्फिपुलिस और अपुल्लोनिया होकर थिस्सलुनीके में आए, जहाँ यहूदियों का एक आराधनालय था।
1 कुरिन्थियों 14:36 - नवीन हिंदी बाइबल क्या परमेश्वर का वचन तुममें से निकला, या केवल तुम ही तक पहुँचा है? पवित्र बाइबल क्या परमेश्वर का वचन तुमसे उत्पन्न हुआ? या वह मात्र तुम तक पहुँचा? निश्चित ही नहीं। Hindi Holy Bible क्या परमेश्वर का वचन तुम में से निकला? या केवल तुम ही तक पहुंचा है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या परमेश्वर का वचन आप ही लोगों के यहाँ से फैला, या केवल आप लोगों तक पहुँचा है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या परमेश्वर का वचन तुम में से निकला है? या केवल तुम ही तक पहुँचा है? सरल हिन्दी बाइबल क्या परमेश्वर का वचन तुमसे निकला है? या सिर्फ तुम पर ही परमेश्वर के वचन का प्रकाशन हुआ है? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्यों परमेश्वर का वचन तुम में से निकला? या केवल तुम ही तक पहुँचा है? |
फिर वे अम्फिपुलिस और अपुल्लोनिया होकर थिस्सलुनीके में आए, जहाँ यहूदियों का एक आराधनालय था।
पौलुस को पहुँचानेवाले उसे एथेंस तक ले गए; और वहाँ सीलास तथा तीमुथियुस के लिए उससे यह आज्ञा पाकर विदा हुए कि वे उसके पास अति शीघ्र आएँ।
यदि वे कुछ सीखना चाहती हैं, तो घर पर अपने पति से पूछें, क्योंकि स्त्री का कलीसिया में बोलना लज्जा की बात है।
यदि कोई सोचता है कि वह भविष्यवक्ता या आत्मिक जन है, तो वह यह जान ले कि जो कुछ मैं तुम्हें लिख रहा हूँ वह प्रभु की आज्ञा है;
कौन है जो तुझे दूसरे से श्रेष्ठ समझता है? और तेरे पास क्या है जो तुझे नहीं मिला? और जबकि तुझे मिला है, तो घमंड क्यों करता है मानो तुझे मिला ही नहीं?
क्योंकि तुम्हारे यहाँ से प्रभु का वचन न केवल मकिदुनिया और अखाया में गूँजा, बल्कि परमेश्वर के प्रति तुम्हारा विश्वास भी हर जगह फैल गया है। अतः हमें कुछ कहने की आवश्यकता ही नहीं रही।