1 कुरिन्थियों 11:31 - नवीन हिंदी बाइबल यदि हम अपने आपको जाँचते, तो दंड न पाते; पवित्र बाइबल किन्तु यदि हमने अपने आप को अच्छी तरह से परख लिया होता तो हमें प्रभु का दण्ड न भोगना पड़ता। Hindi Holy Bible यदि हम अपने आप में जांचते, तो दण्ड न पाते। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि हम अपने अन्त:करण की ठीक-ठीक जाँच करते, तो हमें दोषी नहीं ठहराया जाता। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि हम अपने आप को जाँचते तो दण्ड न पाते। सरल हिन्दी बाइबल यदि हम अपने विवेक को सही रीति से जांच लें तो हमारी ताड़ना नहीं की जाएगी इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि हम अपने आपको जाँचते, तो दण्ड न पाते। |
यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।
इसलिए स्मरण कर कि तू कहाँ से गिरा है, और पश्चात्ताप कर और पहले के समान कार्य कर। यदि तू पश्चात्ताप नहीं करेगा तो मैं तेरे पासआकर तेरी दीवट को उसके स्थान से हटा दूँगा।