ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 11:24 - नवीन हिंदी बाइबल

और धन्यवाद करके उसे तोड़ी और कहा,“यह मेरी देह है, जो तुम्हारे लिएहै, मेरे स्मरण में यही किया करो।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और धन्यवाद देने के बाद उसने उसे तोड़ा और कहा, “यह मेरा शरीर है, जो तुम्हारे लिए है। मुझे याद करने के लिये तुम ऐसा ही किया करो।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और धन्यवाद करके उसे तोड़ी, और कहा; कि यह मेरी देह है, जो तुम्हारे लिये है: मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और धन्‍यवाद की प्रार्थना करने के बाद उसे तोड़ा और कहा, “यह मेरी ही देह है, जो तुम्‍हारे लिए है। यह मेरी स्‍मृति में किया करो।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और धन्यवाद करके तोड़ी और कहा, “यह मेरी देह है, जो तुम्हारे लिये है : मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

धन्यवाद देने के बाद उसे तोड़ा और कहा, “तुम्हारे लिए यह मेरा शरीर है. यह मेरी याद में किया करना.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और धन्यवाद करके उसे तोड़ी, और कहा, “यह मेरी देह है, जो तुम्हारे लिये है: मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।”

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 11:24
20 क्रॉस रेफरेंस  

उसने अपने आश्‍चर्यकर्मों का स्मरण कराया है; यहोवा अनुग्रहकारी और दयालु है।


दीन लोग भोजन करके तृप्‍त होंगे; जो यहोवा के खोजी हैं, वे उसकी स्तुति करेंगे। तुम्हारे हृदय सदा प्रफुल्लित रहें।


पृथ्वी के सब हृष्‍‍ट-पुष्‍‍ट लोग खाएँगे और दंडवत् करेंगे; वे सब जो मिट्टी में मिल जाते हैं, उसके सामने घुटने टेकेंगे, और वह भी जो अपना प्राण नहीं बचा सकता।


“वह दिन तुम्हारे लिए एक स्मृति-दिवस ठहरेगा, और तुम उसे यहोवा के लिए एक पर्व के रूप में मनाना; तुम उस दिन को अपनी पीढ़ियों में सदा की विधि के रूप में मनाना।


इन दोनों मणियों को इस्राएलियों का स्मरण दिलानेवाली मणियों के रूप में एपोद के कंधों पर लगवाना। हारून अपने दोनों कंधों पर उनके नाम स्मृति के रूप में यहोवा के सामने धारण किए रहे।


“आओ, मेरे भोजन में से खाओ, और मेरे मसाला मिलाए हुए दाखमधु में से पीओ।


मैं तुमसे सच कहता हूँ, समस्त संसार में जहाँ कहीं यह सुसमाचार प्रचार किया जाएगा, वहाँ इस स्‍त्री ने जो किया उसका वर्णन भी उसकी स्मृति में किया जाएगा।”


क्योंकि यह बात मुझे प्रभु से प्राप्‍त हुई, जो मैंने तुम्हें भी सौंप दी, कि प्रभु यीशु ने, जिस रात वह पकड़वाया गया, रोटी ली,


इसी प्रकार भोजन के बाद उसने कटोरा भी लिया और कहा,“यह कटोरा मेरे लहू में नई वाचा है; जब भी पीओ, तो मेरे स्मरण में यही किया करो।”