श्रेष्ठगीत 1:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 श्रेष्ठगीत जो सुलैमान का है। (1 राजा. 4:32) वधू पवित्र बाइबल सुलैमान का श्रेष्ठगीत। Hindi Holy Bible श्रेष्टगीत जो सुलैमान का है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) राजा सुलेमान द्वारा रचित “श्रेष्ठ गीत” । पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) श्रेष्ठगीत जो सुलैमान का है। सरल हिन्दी बाइबल शलोमोन द्वारा रचित गीतों का गीत. |
यहोवा ने सुलैमान को अपने वचन के अनुसार बुद्धि दी, और हीराम और सुलैमान के बीच मेल बना रहा वरन् उन दोनों ने आपस में वाचा भी बाँध ली।
मूर्ख ने अपने मन में कहा है, “कोई परमेश्वर है ही नहीं।” वे बिगड़ गए, उन्होंने घिनौने काम किए हैं, कोई सुकर्मी नहीं।
अब मैं अपने प्रिय के लिये और उसकी दाख की बारी के विषय में गीत गाऊँगा: एक अति उपजाऊ टीले पर मेरे प्रिय की एक दाख की बारी थी।