ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 5:17 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

‘तू खून न करना। (मत्ती 5:21, याकू. 2:11)

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“किसी की हत्या न करो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तू हत्या न करना॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘तू हत्‍या न करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

‘तू हत्या न करना।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तुम मानव हत्या नहीं करना.

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 5:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

जो कोई मनुष्य का लहू बहाएगा उसका लहू मनुष्य ही से बहाया जाएगा क्योंकि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरूप के अनुसार बनाया है। (लैव्य. 24:17)


“फिर जो कोई किसी मनुष्य को जान से मारे वह निश्चय मार डाला जाए। (मत्ती 5:21)


उसने उससे कहा, “कौन सी आज्ञाएँ?” यीशु ने कहा, “यह कि हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना;


तू आज्ञाओं को तो जानता है: ‘हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना, छल न करना, अपने पिता और अपनी माता का आदर करना।’” (निर्ग. 20:12-16, रोम. 13:9)


क्योंकि यह कि “व्यभिचार न करना, हत्या न करना, चोरी न करना, लालच न करना,” और इनको छोड़ और कोई भी आज्ञा हो तो सब का सारांश इस बात में पाया जाता है, “अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रख।” (निर्ग. 20:13-16, लैव्य. 19:18)


इसलिए कि जिसने यह कहा, “तू व्यभिचार न करना” उसी ने यह भी कहा, “तू हत्या न करना” इसलिए यदि तूने व्यभिचार तो नहीं किया, पर हत्या की तो भी तू व्यवस्था का उल्लंघन करनेवाला ठहरा। (निर्ग. 20:13,14, व्यव. 5:17,18)