फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “इस अबारीम नामक पर्वत के ऊपर चढ़कर उस देश को देख ले जिसे मैंने इस्राएलियों को दिया है।
व्यवस्थाविवरण 3:23 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “उसी समय मैंने यहोवा से गिड़गिड़ाकर विनती की, पवित्र बाइबल “मैंने उस समय यहोवा से विशेष कृपा की प्रार्थना की। Hindi Holy Bible उसी समय मैं ने यहोवा से गिड़गिड़ाकर बिनती की, कि हे प्रभु यहोवा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘मैंने उस समय प्रभु से यह अनुनय-विनय की थी : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “उसी समय मैं ने यहोवा से गिड़गिड़ाकर विनती की, सरल हिन्दी बाइबल मैंने उस समय याहवेह से यह विनती की: |
फिर यहोवा ने मूसा से कहा, “इस अबारीम नामक पर्वत के ऊपर चढ़कर उस देश को देख ले जिसे मैंने इस्राएलियों को दिया है।
‘हे प्रभु यहोवा, तू अपने दास को अपनी महिमा और बलवन्त हाथ दिखाने लगा है; स्वर्ग में और पृथ्वी पर ऐसा कौन देवता है जो तेरे से काम और पराक्रम के कर्म कर सके?