ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 3:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और मैंने गिलाद देश माकीर को दे दिया,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“मैंने गिलाद माकीर को दिया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मैं ने गिलाद देश माकीर को दे दिया,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मैंने माकीर को गिलआद प्रदेश प्रदान किया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और मैं ने गिलाद देश माकीर को दे दिया,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

माखीर को मैंने गिलआद दे दिया.

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 3:15
6 क्रॉस रेफरेंस  

और यूसुफ एप्रैम के परपोतों तक को देखने पाया और मनश्शे के पोते, जो माकीर के पुत्र थे, वे उत्पन्न हुए और यूसुफ ने उन्हें गोद में लिया।


और सगूब से याईर जन्मा, जिसके गिलाद देश में तेईस नगर थे।


मनश्शे के पुत्र ये थे; अर्थात् माकीर, जिससे माकीरियों का कुल चला; और माकीर से गिलाद उत्पन्न हुआ; और गिलाद से गिलादियों का कुल चला।


मनश्शे के आधे गोत्रियों को मूसा ने बाशान में भाग दिया था; परन्तु दूसरे आधे गोत्र को यहोशू ने उनके भाइयों के बीच यरदन के पश्चिम की ओर भाग दिया। उनको जब यहोशू ने विदा किया कि अपने-अपने डेरे को जाएँ,