उनमें से लिआ के पुत्र ये थे; अर्थात् याकूब का जेठा, रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून।
व्यवस्थाविवरण 27:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, पवित्र बाइबल उसी दिन, मूसा ने लोगों से कहा, Hindi Holy Bible फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसी दिन मूसा ने लोगों को यह आदेश दिया, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उसी दिन मूसा ने प्रजा के लोगों को यह आज्ञा दी, सरल हिन्दी बाइबल उसी दिन मोशेह ने प्रजा को ये आदेश दिए: |
उनमें से लिआ के पुत्र ये थे; अर्थात् याकूब का जेठा, रूबेन, फिर शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, और जबूलून।
और उस समय मैंने तुम्हारे न्यायियों को आज्ञा दी, ‘तुम अपने भाइयों के मुकद्दमे सुना करो, और उनके बीच और उनके पड़ोसियों और परदेशियों के बीच भी धार्मिकता से न्याय किया करो। (यूह. 7:51)
इसलिए अपने परमेश्वर यहोवा की बात मानना, और उसकी जो-जो आज्ञा और विधि मैं आज तुझे सुनाता हूँ उनका पालन करना।”
“जब तुम यरदन पार हो जाओ तब शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्साकार, यूसुफ, और बिन्यामीन, ये गिरिज्जीम पहाड़ पर खड़े होकर आशीर्वाद सुनाएँ।
और वे, क्या देशी क्या परदेशी, सारे इस्राएली अपने वृद्ध लोगों, सरदारों, और न्यायियों समेत यहोवा की वाचा का सन्दूक उठानेवाले लेवीय याजकों के सामने उस सन्दूक के इधर-उधर खड़े हुए, अर्थात् आधे लोग तो गिरिज्जीम पर्वत के, और आधे एबाल पर्वत के सामने खड़े हुए, जैसा कि यहोवा के दास मूसा ने पहले आज्ञा दी थी, कि इस्राएली प्रजा को आशीर्वाद दिए जाएँ। (यूह. 4:20)