ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 2:18 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

‘अब मोआब की सीमा, अर्थात् आर को पार कर;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

‘आज तुम्हें आर नगर की सीमा से होकर जाना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अब मोआब के सिवाने, अर्थात आर को पार कर;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“तू आज आर नगर के निकट मोआब की सीमा पार करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

‘अब मोआब की सीमा, अर्थात् आर को पार कर;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“आज तुम आर अर्थात् मोआब की सीमा के पार निकल जाओगे.

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 2:18
7 क्रॉस रेफरेंस  

मोआब के विषय भारी भविष्यद्वाणी। निश्चय मोआब का आर नगर एक ही रात में उजाड़ और नाश हो गया है; निश्चय मोआब का कीर नगर एक ही रात में उजाड़ और नाश हो गया है।


वहाँ से कूच करके उन्होंने अर्नोन नदी, जो जंगल में बहती और एमोरियों के देश से निकलती है, उसकी दूसरी ओर डेरे खड़े किए; क्योंकि अर्नोन मोआबियों और एमोरियों के बीच होकर मोआब देश की सीमा ठहरी है।


और उन घाटियों की ढलान जो आर नामक नगर की ओर है, और जो मोआब की सीमा पर है।”


फिर भी सीहोन ने इस्राएल को अपने देश से होकर जाने न दिया; वरन् अपनी सारी सेना को इकट्ठा करके इस्राएल का सामना करने को जंगल में निकल आया, और यहस को आकर उनसे लड़ा।


तब यहोवा ने मुझसे कहा,


और यहोवा ने मुझसे कहा, ‘मोआबियों को न सताना और न लड़ाई छेड़ना, क्योंकि मैं उनके देश में से कुछ भी तेरे अधिकार में न कर दूँगा क्योंकि मैंने आर को लूत के वंशजों के अधिकार में किया है।


तब उसने जंगल में चलते-चलते एदोम और मोआब दोनों देशों के बाहर-बाहर घूमकर मोआब देश की पूर्व की ओर से आकर अर्नोन के इसी पार अपने डेरे डाले; और मोआब की सीमा के भीतर न गया, क्योंकि मोआब की सीमा अर्नोन थी।