यह तुम्हारे निवासों में तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी के लिये सदा की विधि ठहरेगी कि तुम चर्बी और लहू कभी न खाओ।” (प्रेरि. 15:20,29)
व्यवस्थाविवरण 12:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसको न खाना; उसे जल के समान भूमि पर उण्डेल देना। पवित्र बाइबल खून मत खाओ। तुम्हें खून को पानी की तरह जमीन पर डाल देना चाहिए। Hindi Holy Bible उसको न खाना; उसे जल की नाईं भूमि पर उंडेल देना। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू उसको नहीं खाना वरन् तू उसको भूमि पर जल के सदृश उण्डेल देना। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उसको न खाना; उसे जल के समान भूमि पर उँडेल देना। सरल हिन्दी बाइबल तुम लहू का उपभोग नहीं करोगे; तुम इसे भूमि पर जल के समान उंडेल दोगे. |
यह तुम्हारे निवासों में तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी के लिये सदा की विधि ठहरेगी कि तुम चर्बी और लहू कभी न खाओ।” (प्रेरि. 15:20,29)
परन्तु उनका लहू किसी भाँति न खाना; क्योंकि लहू जो है वह प्राण ही है, और तू माँस के साथ प्राण कभी भी न खाना।
तू उसे न खाना; इसलिए कि वह काम करने से जो यहोवा की दृष्टि में ठीक है तेरा और तेरे बाद तेरे वंश का भी भला हो।