व्यवस्थाविवरण 11:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और तुम्हारे इस स्थान में पहुँचने तक उसने जंगल में तुम से क्या-क्या किया; (प्रेरि. 7:5) पवित्र बाइबल वे तुम थे, तुम्हारे बच्चे नहीं, जिन्होंने यहोवा अपने परमेश्वर को अपने लिए मरुभूमि में सब कुछ तब तक करते देखा जब तक तुम इस स्थान पर आ न गए। Hindi Holy Bible और तुम्हारे इस स्थान में पहुंचने तक उसने जंगल में तुम से क्या क्या किया; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह तुम्हारे बच्चे नहीं, बल्कि तुम जानते हो कि इस स्थान पर पहुंचने के पूर्व प्रभु परमेश्वर ने तुम्हारे साथ निर्जन प्रदेश में कैसा व्यवहार किया था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और तुम्हारे इस स्थान में पहुँचने तक उसने जंगल में तुम से क्या क्या किया; सरल हिन्दी बाइबल और उन्होंने निर्जन प्रदेश में तुम्हारे साथ क्या-क्या किया था, जब तक तुम यहां न पहुंच गए, |
और उसने मिस्र की सेना के घोड़ों और रथों से क्या किया, अर्थात् जब वे तुम्हारा पीछा कर रहे थे तब उसने उनको लाल समुद्र में डुबोकर किस प्रकार नष्ट कर डाला, कि आज तक उनका पता नहीं;
और उसने रूबेनी एलीआब के पुत्र दातान और अबीराम से क्या-क्या किया; अर्थात् पृथ्वी ने अपना मुँह पसारकर उनको घरानों, और डेरों, और सब अनुचरों समेत सब इस्राएलियों के देखते-देखते कैसे निगल लिया;