विलापगीत 3:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैं उन्हीं पर सोचता रहता हूँ, इससे मेरा प्राण ढला जाता है। पवित्र बाइबल मुझको तो मेरी सारी यातनाएँ याद हैं और मैं बहुत ही दु:खी हूँ। Hindi Holy Bible मैं उन्हीं पर सोचता रहता हूँ, इस से मेरा प्राण ढला जाता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरी आत्मा सदा इसी बात को सोचती रहती है; मेरा प्राण भीतर ही भीतर दब गया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं उन्हीं पर सोचता रहता हूँ, इस से मेरा प्राण ढला जाता है। सरल हिन्दी बाइबल मेरी आत्मा को इसका स्मरण आता रहता है, मेरा मनोबल शून्य हुआ जा रहा है. |
यहोवा अंधों को आँखें देता है। यहोवा झुके हुओं को सीधा खड़ा करता है; यहोवा धर्मियों से प्रेम रखता है।
हे मेरे प्राण तू क्यों गिरा जाता है? तू अन्दर ही अन्दर क्यों व्याकुल है? परमेश्वर पर भरोसा रख; क्योंकि वह मेरे मुख की चमक और मेरा परमेश्वर है, मैं फिर उसका धन्यवाद करूँगा। (भज. 43:5, मर. 14:34, यूह. 12:27)
हे मेरे प्राण तू क्यों गिरा जाता है? तू अन्दर ही अन्दर क्यों व्याकुल है? परमेश्वर पर आशा रख, क्योंकि वह मेरे मुख की चमक और मेरा परमेश्वर है; मैं फिर उसका धन्यवाद करूँगा।
जब मेरे मन में बहुत सी चिन्ताएँ होती हैं, तब हे यहोवा, तेरी दी हुई शान्ति से मुझ को सुख होता है। (2 कुरि. 1:5)