विलापगीत 3:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसने अपनी तीरों से मेरे हृदय को बेध दिया है; पवित्र बाइबल मेरे पेट में बाण मार दिया। मुझ पर अपने बाणों से प्रहार किया था। Hindi Holy Bible उसने अपनी तीरों से मेरे हृदय को बेध दिया है; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने अपने तरकश के तीरों से मेरे हृदय को बेध दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस ने अपने तीरों से मेरे हृदय को बेध दिया है; सरल हिन्दी बाइबल अपने तरकश से बाण लेकर उन्होंने उन बाणों से मेरा हृदय बेध दिया. |
क्योंकि सर्वशक्तिमान के तीर मेरे अन्दर चुभे हैं; और उनका विष मेरी आत्मा में पैठ गया है; परमेश्वर की भयंकर बात मेरे विरुद्ध पाँति बाँधे हैं।
उसने शत्रु बनकर धनुष चढ़ाया, और बैरी बनकर दाहिना हाथ बढ़ाए हुए खड़ा है; और जितने देखने में मनभावने थे, उन सब को उसने घात किया; सिय्योन की पुत्री के तम्बू पर उसने आग के समान अपनी जलजलाहट भड़का दी है।