क्योंकि सर्वशक्तिमान के तीर मेरे अन्दर चुभे हैं; और उनका विष मेरी आत्मा में पैठ गया है; परमेश्वर की भयंकर बात मेरे विरुद्ध पाँति बाँधे हैं।
विलापगीत 3:12 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उसने धनुष चढ़ाकर मुझे अपने तीर का निशाना बनाया है। पवित्र बाइबल उसने अपना धनुष तैयार किया। उसने मुझको अपने बाणों का निशाना बना दिया था। Hindi Holy Bible उसने धनुष चढ़ा कर मुझे अपने तीर का निशाना बनाया है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने अपना धनुष चढ़ाया, और मुझे अपने तीर का निशाना बना दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस ने धनुष चढ़ाकर मुझे अपने तीर का निशाना बनाया है। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने अपना धनुष चढ़ाया तथा मुझे अपने बाणों का लक्ष्य बना लिया. |
क्योंकि सर्वशक्तिमान के तीर मेरे अन्दर चुभे हैं; और उनका विष मेरी आत्मा में पैठ गया है; परमेश्वर की भयंकर बात मेरे विरुद्ध पाँति बाँधे हैं।
हे मनुष्यों के ताकनेवाले, मैंने पाप तो किया होगा, तो मैंने तेरा क्या बिगाड़ा? तूने क्यों मुझ को अपना निशाना बना लिया है, यहाँ तक कि मैं अपने ऊपर आप ही बोझ हुआ हूँ?
उसने शत्रु बनकर धनुष चढ़ाया, और बैरी बनकर दाहिना हाथ बढ़ाए हुए खड़ा है; और जितने देखने में मनभावने थे, उन सब को उसने घात किया; सिय्योन की पुत्री के तम्बू पर उसने आग के समान अपनी जलजलाहट भड़का दी है।