ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 9:20 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उन्होंने चर्बी को छातियों पर रखा; और उसने वह चर्बी वेदी पर जलाई,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हारून के पुत्रों ने चर्बी के इन भागों को साँड और मेढ़े की छातियों पर रखा। हारून ने चर्बी के भागों को लेकर उसे वेदी पर जलाया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उन्होंने चरबी को छातियों पर रखा; और उसने वह चरबी वेदी पर जलाई,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्‍होंने चर्बी को पशुओं के वक्षों पर रखा, और उसने वेदी पर चर्बी जलाई।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और उन्होंने चरबी को छातियों पर रखा; और उसने वह चरबी वेदी पर जलाई,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर उन्होंने चरबी के उन टुकड़ों को छातियों पर रखा, और हारून ने चरबी के टुकड़ों को वेदी पर जलाया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उन्होंने चर्बी के भाग को छाती पर रखा और अहरोन ने उन्हें वेदी पर अग्नि में जलाकर भेंट कर दिया.

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 9:20
4 क्रॉस रेफरेंस  

और उन्होंने बैल की चर्बी को, और मेढ़े में से मोटी पूँछ को, और जिस चर्बी से अंतड़ियाँ ढपी रहती हैं उसको, और गुर्दों सहित कलेजे पर की झिल्ली को भी उसके हाथ में दिया;


परन्तु छातियों और दाहिनी जाँघ को हारून ने मूसा की आज्ञा के अनुसार हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के सामने हिलाया।