और जब इस देश के लोग विश्रामदिन को अन्न या कोई बिकाऊ वस्तुएँ बेचने को ले आएँगे तब हम उनसे न तो विश्रामदिन को न किसी पवित्र दिन को कुछ लेंगे; और सातवें वर्ष में भूमि पड़ी रहने देंगे, और अपने-अपने ॠण की वसूली छोड़ देंगे।
लैव्यव्यवस्था 25:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर यहोवा ने सीनै पर्वत के पास मूसा से कहा, पवित्र बाइबल यहोवा ने मूसा से सीनै पर्वत पर कहा। यहोवा ने कहा, Hindi Holy Bible फिर यहोवा ने सीनै पर्वत के पास मूसा से कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु मूसा से सीनय पर्वत पर बोला, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर यहोवा ने सीनै पर्वत के पास मूसा से कहा, नवीन हिंदी बाइबल फिर यहोवा ने सीनै पर्वत पर मूसा से कहा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने मोशेह को सीनायी पर्वत पर आज्ञा दी, |
और जब इस देश के लोग विश्रामदिन को अन्न या कोई बिकाऊ वस्तुएँ बेचने को ले आएँगे तब हम उनसे न तो विश्रामदिन को न किसी पवित्र दिन को कुछ लेंगे; और सातवें वर्ष में भूमि पड़ी रहने देंगे, और अपने-अपने ॠण की वसूली छोड़ देंगे।
इस्राएलियों को मिस्र देश से निकले हुए जिस दिन तीन महीने बीत चुके, उसी दिन वे सीनै के जंगल में आए।
अतः मूसा ने इस्राएलियों को यह समझाया; तब उन्होंने उस श्राप देनेवाले को छावनी से बाहर ले जाकर उस पर पथराव किया। और इस्राएलियों ने वैसा ही किया जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
“इस्राएलियों से कह कि जब तुम उस देश में प्रवेश करो जो मैं तुम्हें देता हूँ, तब भूमि को यहोवा के लिये विश्राम मिला करे।
इस्राएलियों के मिस्र देश से निकल जाने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन को, यहोवा ने सीनै के जंगल में मिलापवाले तम्बू में, मूसा से कहा,