ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लैव्यव्यवस्था 18:11 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तुम्हारी सोतेली बहन जो तुम्हारे पिता से उत्पन्न हुई, वह तुम्हारी बहन है, इस कारण उसका तन न उघाड़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“यदि तुम्हारे पिता और उनकी पत्नी की कोई पुत्री है तो वह तुम्हारी बहन है। तुम्हें उसके साथ यौन सम्बन्ध नहीं करना चाहिए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तुम्हारी सोतेली बहिन जो तुम्हारे पिता से उत्पन्न हुई, वह तुम्हारी बहिन है, इस कारण उसका तन न उघाड़ना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तुम अपने पिता की रखेल स्‍त्री की पुत्री से, जो तुम्‍हारे पिता से उत्‍पन्न हुई है, संभोग नहीं करना क्‍योंकि वह तुम्‍हारी बहिन ही है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तुम्हारी सौतेली बहिन जो तुम्हारे पिता से उत्पन्न हुई, वह तुम्हारी बहिन है, इस कारण उसका तन न उघाड़ना।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तू अपनी सौतेली बहन का, जो तेरे पिता से उत्पन्‍न हुई है, तन न उघाड़ना। वह तो तेरी बहन है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“ ‘तुम अपनी सौतेली माता की कन्या से संभोग न करना, तुम्हारे पिता से जन्मी कन्या से, वह तुम्हारी सौतेली बहन है, तुम उससे संभोग न करना.

अध्याय देखें



लैव्यव्यवस्था 18:11
4 क्रॉस रेफरेंस  

उसने कहा, “हे मेरे भाई, ऐसा नहीं, मुझे भ्रष्ट न कर; क्योंकि इस्राएल में ऐसा काम होना नहीं चाहिये; ऐसी मूर्खता का काम न कर।


अपनी पोती या अपनी नातिन का तन न उघाड़ना, उनकी देह तो मानो तुम्हारी ही है।


अपनी फूफी का तन न उघाड़ना; वह तो तुम्हारे पिता की निकट कुटुम्बिनी है।


अपनी बहन चाहे सगी हो चाहे सौतेली हो, चाहे वह घर में उत्पन्न हुई हो चाहे बाहर, उसका तन न उघाड़ना।