लूका 6:36 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जैसा तुम्हारा पिता दयावन्त है, वैसे ही तुम भी दयावन्त बनो। पवित्र बाइबल जैसे तुम्हारा परम पिता दयालु है, वैसे ही तुम भी दयालु बनो। Hindi Holy Bible जैसा तुम्हारा पिता दयावन्त है, वैसे ही तुम भी दयावन्त बनो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दयालु बनो, जैसे तुम्हारा स्वर्गिक पिता दयालु है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जैसा तुम्हारा पिता दयावन्त है, वैसे ही तुम भी दयावन्त बनो। नवीन हिंदी बाइबल दयालु बनो, जैसे तुम्हारा पिता भी दयालु है। सरल हिन्दी बाइबल कृपालु बनो, ठीक वैसे ही, जैसे तुम्हारे पिता कृपालु हैं. |
वरन् अपने शत्रुओं से प्रेम रखो, और भलाई करो, और फिर पाने की आस न रखकर उधार दो; और तुम्हारे लिये बड़ा फल होगा; और तुम परमप्रधान के सन्तान ठहरोगे, क्योंकि वह उन पर जो धन्यवाद नहीं करते और बुरों पर भी कृपालु है। (लैव्य. 25:35,36, मत्ती 5:44,45)
“दोष मत लगाओ; तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा: दोषी न ठहराओ, तो तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे: क्षमा करो, तो तुम्हें भी क्षमा किया जाएगा।
सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा सब बैर-भाव समेत तुम से दूर की जाए।
पर जो ज्ञान ऊपर से आता है वह पहले तो पवित्र होता है फिर मिलनसार, कोमल और मृदुभाव और दया, और अच्छे फलों से लदा हुआ और पक्षपात और कपटरहित होता है।