ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 2:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उनके वहाँ रहते हुए उसके जनने के दिन पूरे हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

ऐसा हुआ कि अभी जब वे वहीं थे, मरियम का बच्चा जनने का समय आ गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उन के वहां रहते हुए उसके जनने के दिन पूरे हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

जब वे वहीं थे तब मरियम के गर्भ के दिन पूरे हो गये;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उनके वहाँ रहते हुए उसके जनने के दिन पूरे हुए,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

फिर ऐसा हुआ कि जब वे वहाँ थे तब मरियम के प्रसव के दिन पूरे हुए,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वहीं मरियम का प्रसवकाल पूरा हुआ

अध्याय देखें



लूका 2:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा की योजना सर्वदा स्थिर रहेगी, उसके मन की कल्पनाएँ पीढ़ी से पीढ़ी तक बनी रहेंगी।


मनुष्य के मन में बहुत सी कल्पनाएँ होती हैं, परन्तु जो युक्ति यहोवा करता है, वही स्थिर रहती है।


हे बैतलहम एप्राता, यदि तू ऐसा छोटा है कि यहूदा के हजारों में गिना नहीं जाता, तो भी तुझ में से मेरे लिये एक पुरुष निकलेगा, जो इस्राएलियों में प्रभुता करनेवाला होगा; और उसका निकलना प्राचीनकाल से, वरन् अनादिकाल से होता आया है। (मत्ती 2:6, यूह. 7:42)


तब एलीशिबा के जनने का समय पूरा हुआ, और वह पुत्र जनी।


कि अपनी मंगेतर मरियम के साथ जो गर्भवती थी नाम लिखवाए।


और वह अपना पहलौठा पुत्र जनी और उसे कपड़े में लपेटकर चरनी में रखा; क्योंकि उनके लिये सराय में जगह न थी।