रोमियों 4:7 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “धन्य वे हैं, जिनके अधर्म क्षमा हुए, और जिनके पाप ढांपे गए। पवित्र बाइबल “धन्य हैं वे जिनके व्यवस्था रहित कामों को क्षमा मिली और जिनके पापों को ढक दिया गया! Hindi Holy Bible कि धन्य वे हैं, जिन के अधर्म क्षमा हुए, और जिन के पाप ढांपे गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “धन्य हैं वे, जिनके अपराध क्षमा हुए हैं, जिनके पाप ढक दिये गये हैं! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “धन्य हैं वे जिनके अधर्म क्षमा हुए, और जिनके पाप ढाँपे गए। नवीन हिंदी बाइबल धन्य हैं वे जिनके अधर्म क्षमा हुए और जिनके पाप ढाँपे गए। सरल हिन्दी बाइबल धन्य हैं वे, जिनके अपराध क्षमा कर दिए गए, जिनके पापों को ढांप दिया गया है. |
और कई लोग एक लकवे के मारे हुए को खाट पर रखकर उसके पास लाए। यीशु ने उनका विश्वास देखकर, उस लकवे के मारे हुए से कहा, “हे पुत्र, धैर्य रख; तेरे पाप क्षमा हुए।”