ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




रोमियों 14:16 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अब तुम्हारी भलाई की निन्दा न होने पाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सो जो तेरे लिए अच्छा है उसे निन्दनीय मत बनने दे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अब तुम्हारी भलाई की निन्दा न होने पाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हमारी दृष्‍टि में जो भला है, वह निन्‍दा का विषय न बने;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अत: तुम्हारे लिये जो भला है उसकी निन्दा न होने पाए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इसलिए जो बात तेरे लिए भली है, उसकी निंदा न होने दे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसलिये जो तुम्हारी दृष्टि में तुम्हारे लिए सही और उचित है, उसके विषय में अन्यों को निंदा करने का अवसर न मिले

अध्याय देखें



रोमियों 14:16
6 क्रॉस रेफरेंस  

बुराई के बदले किसी से बुराई न करो; जो बातें सब लोगों के निकट भली हैं, उनकी चिन्ता किया करो।


सब प्रकार की बुराई से बचे रहो। (फिलि. 4:8)


और संयमी, पतिव्रता, घर का कारबार करनेवाली, भली और अपने-अपने पति के अधीन रहनेवाली हों, ताकि परमेश्वर के वचन की निन्दा न होने पाए।


तब वह उसके पाँवों के पास भोर तक लेटी रही, और उससे पहले कि कोई दूसरे को पहचान सके वह उठी; और बोअज ने कहा, “कोई जानने न पाए कि खलिहान में कोई स्त्री आई थी।”