यूहन्ना 8:30 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह ये बातें कह ही रहा था, कि बहुतों ने यीशु पर विश्वास किया। पवित्र बाइबल यीशु जब ये बातें कह रहा था, तो बहुत से लोग उसके विश्वासी हो गये। Hindi Holy Bible वह ये बातें कह ही रहा था, कि बहुतेरों ने उस पर विश्वास किया॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह जब ये बातें कह रहे थे तब बहुतों ने उन में विश्वास किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह ये बातें कह ही रहा था कि बहुतों ने उस पर विश्वास किया। नवीन हिंदी बाइबल जब वह इन बातों को कह रहा था तो बहुतों ने उस पर विश्वास किया। सरल हिन्दी बाइबल ये सब सुनकर अनेकों ने मसीह येशु में विश्वास किया. |
तब जो यहूदी मरियम के पास आए थे, और उसका यह काम देखा था, उनमें से बहुतों ने उस पर विश्वास किया।
जब वह यरूशलेम में फसह के समय, पर्व में था, तो बहुतों ने उन चिन्हों को जो वह दिखाता था देखकर उसके नाम पर विश्वास किया।
तब जो आश्चर्यकर्म उसने कर दिखाया उसे वे लोग देखकर कहने लगे; कि “वह भविष्यद्वक्ता जो जगत में आनेवाला था निश्चय यही है।” (मत्ती 21:11)
और भीड़ में से बहुतों ने उस पर विश्वास किया, और कहने लगे, “मसीह जब आएगा, तो क्या इससे अधिक चिन्हों को दिखाएगा जो इसने दिखाए?”