ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 5:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इन बातों के पश्चात् यहूदियों का एक पर्व हुआ, और यीशु यरूशलेम को गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

इसके बाद यीशु यहूदियों के एक उत्सव में यरूशलेम गया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

इन बातों के पीछे यहूदियों का एक पर्व हुआ और यीशु यरूशलेम को गया॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

इसके कुछ समय पश्‍चात् येशु यहूदियों के किसी पर्व के अवसर पर यरूशलेम गये।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इन बातों के पश्‍चात् यहूदियों का एक पर्व हुआ, और यीशु यरूशलेम को गया।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इन बातों के बाद यहूदियों का एक पर्व आया, और यीशु यरूशलेम को गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इन बातों के पश्चात मसीह येशु यहूदियों के एक पर्व में येरूशलेम गए.

अध्याय देखें



यूहन्ना 5:1
8 क्रॉस रेफरेंस  

वर्ष में तीन बार तेरे सब पुरुष इस्राएल के परमेश्वर प्रभु यहोवा को अपने मुँह दिखाएँ।


यीशु ने उसको यह उत्तर दिया, “अब तो ऐसा ही होने दे, क्योंकि हमें इसी रीति से सब धार्मिकता को पूरा करना उचित है।” तब उसने उसकी बात मान ली।


यहूदियों का फसह का पर्व निकट था, और यीशु यरूशलेम को गया।


परन्तु जब समय पूरा हुआ, तो परमेश्वर ने अपने पुत्र को भेजा, जो स्त्री से जन्मा, और व्यवस्था के अधीन उत्पन्न हुआ।


“अबीब महीने को स्मरण करके अपने परमेश्वर यहोवा के लिये फसह का पर्व मानना; क्योंकि अबीब महीने में तेरा परमेश्वर यहोवा रात को तुझे मिस्र से निकाल लाया।


वर्ष में तीन बार, अर्थात् अख़मीरी रोटी के पर्व, और सप्ताहों के पर्व, और झोपड़ियों के पर्व, इन तीनों पर्वों में तुम्हारे सब पुरुष अपने परमेश्वर यहोवा के सामने उस स्थान में जो वह चुन लेगा जाएँ। और देखो, खाली हाथ यहोवा के सामने कोई न जाए;