ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 2:5 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसकी माता ने सेवकों से कहा, “जो कुछ वह तुम से कहे, वही करना।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

फिर उसकी माँ ने सेवकों से कहा, “वही करो जो तुमसे यह कहता है।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उस की माता ने सेवकों से कहा, जो कुछ वह तुम से कहे, वही करना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनकी माता ने सेवकों से कहा, “वह तुम लोगों से जो कुछ कहें, वही करना।”

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसकी माता ने सेवकों से कहा, “जो कुछ वह तुम से कहे, वही करना।”

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसकी माता ने सेवकों से कहा, “जो कुछ वह तुमसे कहे, वही करना।”

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनकी माता ने सेवकों से कहा, “जो कुछ वह तुमसे कहें, वही करो.”

अध्याय देखें



यूहन्ना 2:5
12 क्रॉस रेफरेंस  

जब मिस्र का सारा देश भूखा मरने लगा; तब प्रजा फ़िरौन से चिल्ला चिल्लाकर रोटी माँगने लगी; और वह सब मिस्रियों से कहा करता था, “यूसुफ के पास जाओ; और जो कुछ वह तुम से कहे, वही करो।” (प्रेरि. 7:11, यूह. 2:5)


परमेश्वर की इस आज्ञा के अनुसार नूह ने किया।


उस आज्ञा के अनुसार मैंने वैसा ही किया। दिन को मैंने अपना सामान बँधुआई के सामान के समान निकाला, और साँझ को अपने हाथ से दीवार को फोड़ा; फिर अंधेरे में सामान को निकालकर, उनके देखते हुए अपने कंधे पर उठाए हुए चला गया।


जब वह भीड़ से बातें कर ही रहा था, तो उसकी माता और भाई बाहर खड़े थे, और उससे बातें करना चाहते थे।


जो कुछ मैं तुम्हें आज्ञा देता हूँ, यदि उसे करो, तो तुम मेरे मित्र हो।


परन्तु अब उठकर नगर में जा, और जो तुझे करना है, वह तुझ से कहा जाएगा।”


विश्वास ही से अब्राहम जब बुलाया गया तो आज्ञा मानकर ऐसी जगह निकल गया जिसे विरासत में लेनेवाला था, और यह न जानता था, कि मैं किधर जाता हूँ; तो भी निकल गया। (उत्प. 12:1)


और सिद्ध बनकर, अपने सब आज्ञा माननेवालों के लिये सदाकाल के उद्धार का कारण हो गया। (यशा. 45:17)


यह कोई वस्तु जो दाखलता से उत्पन्न होती है न खाए, और न दाखमधु या और किसी भाँति की मदिरा पीए, और न कोई अशुद्ध वस्तु खाए; और जो आज्ञा मैंने इसको दी थी उसी को यह माने।”


तब वह खलिहान को गई और अपनी सास के कहे अनुसार ही किया।