ये बातें सुनकर पिलातुस यीशु को बाहर लाया और उस जगह एक चबूतरा था, जो इब्रानी में ‘गब्बता’ कहलाता है, और वहाँ न्याय आसन पर बैठा।
यूहन्ना 19:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया। पवित्र बाइबल अब जब पिलातुस ने उन्हें यह कहते सुना तो वह बहुत डर गया। Hindi Holy Bible जब पीलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पिलातुस यह सुन कर और भी डर गया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया, नवीन हिंदी बाइबल जब पिलातुस ने यह बात सुनी तो और भी डर गया, सरल हिन्दी बाइबल जब पिलातॉस ने यह सुना तो वह और अधिक भयभीत हो गया. |
ये बातें सुनकर पिलातुस यीशु को बाहर लाया और उस जगह एक चबूतरा था, जो इब्रानी में ‘गब्बता’ कहलाता है, और वहाँ न्याय आसन पर बैठा।
यहूदियों ने उसको उत्तर दिया, “हमारी भी व्यवस्था है और उस व्यवस्था के अनुसार वह मारे जाने के योग्य है क्योंकि उसने अपने आपको परमेश्वर का पुत्र बताया।” (लैव्य. 24:16)
और फिर किले के भीतर गया और यीशु से कहा, “तू कहाँ का है?” परन्तु यीशु ने उसे कुछ भी उत्तर न दिया।