तब यहोवा का भय माननेवालों ने आपस में बातें की, और यहोवा ध्यान धरकर उनकी सुनता था; और जो यहोवा का भय मानते और उसके नाम का सम्मान करते थे, उनके स्मरण के निमित्त उसके सामने एक पुस्तक लिखी जाती थी।
यूहन्ना 1:35 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 दूसरे दिन फिर यूहन्ना और उसके चेलों में से दो जन खड़े हुए थे। पवित्र बाइबल अगले दिन यूहन्ना अपने दो चेलों के साथ वहाँ फिर उपस्थित था। Hindi Holy Bible दूसरे दिन फिर यूहन्ना और उसके चेलों में से दो जन खड़े हुए थे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दूसरे दिन योहन फिर अपने दो शिष्यों के साथ खड़े थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) दूसरे दिन फिर यूहन्ना और उसके चेलों में से दो जन खड़े हुए थे, नवीन हिंदी बाइबल अगले दिन फिर यूहन्ना अपने दो शिष्यों के साथ खड़ा था सरल हिन्दी बाइबल अगले दिन जब योहन अपने दो शिष्यों के साथ खड़े हुए थे, |
तब यहोवा का भय माननेवालों ने आपस में बातें की, और यहोवा ध्यान धरकर उनकी सुनता था; और जो यहोवा का भय मानते और उसके नाम का सम्मान करते थे, उनके स्मरण के निमित्त उसके सामने एक पुस्तक लिखी जाती थी।
दूसरे दिन उसने यीशु को अपनी ओर आते देखकर कहा, “देखो, यह परमेश्वर का मेम्ना है, जो जगत के पाप हरता है। (1 पत. 1:19, यशा. 53:7)