ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 38:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब एबेदमेलेक राजभवन से निकलकर राजा से कहने लगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एबेदमेलेक ने कहा, “मेरे स्वामी राजा उन अधिकारियों ने दुष्टता का काम किया है। उन्होंने यिर्मयाह नबी के साथ दुष्टता की है। उन्होंने उसे हौज में डाल दिया है। उन्होंने उसे वहाँ मरने को छोड़ दिया है।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब एबेदमेलेक राजभवन से निकल कर राजा से कहने लगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब एबेदमेलेक राजभवन से निकलकर राजा से कहने लगा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एबेद-मेलेख ने महलों से जाकर राजा से यह कहा,

अध्याय देखें



यिर्मयाह 38:8
4 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि यहूदा के राजा सिदकिय्याह ने यह कहकर उसे कैद किया था, “तू ऐसी भविष्यद्वाणी क्यों करता है, ‘यहोवा यह कहता है: देखो, मैं यह नगर बाबेल के राजा के वश में कर दूँगा, वह इसको ले लेगा;


उस समय राजा बिन्यामीन के फाटक के पास बैठा था सो जब एबेदमेलेक कूशी ने जो राजभवन में एक खोजा था, सुना, कि उन्होंने यिर्मयाह को गड्ढे में डाल दिया है।


“हे मेरे स्वामी, हे राजा, उन लोगों ने यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता से जो कुछ किया है वह बुरा किया है, क्योंकि उन्होंने उसको गड्ढे में डाल दिया है; वहाँ वह भूख से मर जाएगा क्योंकि नगर में कुछ रोटी नहीं रही है।”


तेरे समान ऐसा परमेश्वर कहाँ है जो अधर्म को क्षमा करे और अपने निज भाग के बचे हुओं के अपराध को ढाँप दे? वह अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रहता, क्योंकि वह करुणा से प्रीति रखता है।