और अरौना ने कहा, “मेरा प्रभु राजा अपने दास के पास क्यों पधारा है?” दाऊद ने कहा, “तुझ से यह खलिहान मोल लेने आया हूँ, कि यहोवा की एक वेदी बनवाऊँ, इसलिए कि यह महामारी प्रजा पर से दूर की जाए।”
यिर्मयाह 32:6 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यिर्मयाह ने कहा, “यहोवा का वचन मेरे पास पहुँचा, पवित्र बाइबल जिस समय यिर्मयाह बन्दी था, उसने कहा, “यहोवा का सन्देश मुझे मिला। वह सन्देश यह था: Hindi Holy Bible यिर्मयाह ने कहा, यहोवा का वचन मेरे पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) नबी यिर्मयाह ने कहा, ‘प्रभु का यह वचन मुझे मिला है: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यिर्मयाह ने कहा, “यहोवा का वचन मेरे पास पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल येरेमियाह ने यह सूचना दी, “मुझे याहवेह का यह संदेश प्राप्त हुआ: |
और अरौना ने कहा, “मेरा प्रभु राजा अपने दास के पास क्यों पधारा है?” दाऊद ने कहा, “तुझ से यह खलिहान मोल लेने आया हूँ, कि यहोवा की एक वेदी बनवाऊँ, इसलिए कि यह महामारी प्रजा पर से दूर की जाए।”
और वह सिदकिय्याह को बाबेल में ले जाएगा, और जब तक मैं उसकी सुधि न लूँ, तब तक वह वहीं रहेगा, यहोवा की यह वाणी है। चाहे तुम लोग कसदियों से लड़ो भी, तो भी तुम्हारे लड़ने से कुछ बन न पड़ेगा।’”
देख, शल्लूम का पुत्र हनमेल जो तेरा चचेरा भाई है, वह तेरे पास यह कहने को आने पर है, ‘मेरा खेत जो अनातोत में है उसे मोल ले, क्योंकि उसे मोल लेकर छुड़ाने का अधिकार तेरा ही है।’