यिर्मयाह 29:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019
“तुम कहते तो हो कि यहोवा ने हमारे लिये बाबेल में भविष्यद्वक्ता प्रगट किए हैं।
अध्याय देखें
तुम लोग यह कह सकते हो, “किन्तु यहोवा ने हमें यहाँ बाबुल में नबी दिये हैं।”
अध्याय देखें
तुम कहते तो हो कि यहोवा ने हमारे लिये बाबुल में भविष्यद्वक्ता प्रगट किए हैं।
अध्याय देखें
जिन देशों में मैंने तुम्हें हांक दिया है, वहां से इस स्थान में वापस लाऊंगा, क्योंकि मैंने इस स्थान से तुम्हें बन्दी बना कर निष्कासित कर दिया था − यह प्रभु की वाणी है।
अध्याय देखें
“तुम कहते तो हो कि यहोवा ने हमारे लिये बेबीलोन में भविष्यद्वक्ता प्रगट किए हैं।
अध्याय देखें
इसलिये कि तुम्हारा यह दावा है, “बाबेल में हमारे निमित्त भविष्यवक्ताओं का उद्भव याहवेह द्वारा किया गया है,”
अध्याय देखें