यिर्मयाह 18:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा, “उठकर कुम्हार के घर जा, पवित्र बाइबल यह यहोवा का वह सन्देश है जो यिर्मयाह को मिला: Hindi Holy Bible यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा, उठ कर कुम्हार के घर जा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह वचन यिर्मयाह को मिला। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुँचा : “उठ, और कुम्हार के घर जा, सरल हिन्दी बाइबल वह संदेश जो याहवेह द्वारा येरेमियाह के लिए प्रगट किया गया: |
तुम्हारी कैसी उलटी समझ है! क्या कुम्हार मिट्टी के तुल्य गिना जाएगा? क्या बनाई हुई वस्तु अपने कर्ता के विषय कहे “उसने मुझे नहीं बनाया,” या रची हुई वस्तु अपने रचनेवाले के विषय कहे, “वह कुछ समझ नहीं रखता?” (रोम. 9:20,21)
परन्तु यदि तुम मेरी सुनकर विश्राम के दिन को पवित्र न मानो, और उस दिन यरूशलेम के फाटकों से बोझ लिए हुए प्रवेश करते रहो, तो मैं यरूशलेम के फाटकों में आग लगाऊँगा; और उससे यरूशलेम के महल भी भस्म हो जाएँगे और वह आग फिर न बुझेगी।’”