मैं उसे उजाड़ दूँगा; वह न तो फिर छाँटी और न खोदी जाएगी और उसमें भाँति-भाँति के कटीले पेड़ उगेंगे; मैं मेघों को भी आज्ञा दूँगा कि उस पर जल न बरसाएँ।
यिर्मयाह 14:1 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखा पड़ने के विषय में पहुँचा पवित्र बाइबल यह यिर्मयाह को सूखे के बारे में यहोवा का सन्देश है: Hindi Holy Bible यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखे वर्ष के विषय में पहुंचा: पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अकाल के सम्बन्ध में प्रभु ने यिर्मयाह से यह कहा: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखा पड़ने के विषय में पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल लड़ाई, तलवार एवं महामारी याहवेह की ओर से येरेमियाह को भेजा अनावृष्टि संबंधित संदेश: |
मैं उसे उजाड़ दूँगा; वह न तो फिर छाँटी और न खोदी जाएगी और उसमें भाँति-भाँति के कटीले पेड़ उगेंगे; मैं मेघों को भी आज्ञा दूँगा कि उस पर जल न बरसाएँ।
वह उस वृक्ष के समान होगा जो नदी के किनारे पर लगा हो और उसकी जड़ जल के पास फैली हो; जब धूप होगी तब उसको न लगेगी, उसके पत्ते हरे रहेंगे, और सूखे वर्ष में भी उनके विषय में कुछ चिन्ता न होगी, क्योंकि वह तब भी फलता रहेगा।”
इसी कारण वर्षा रोक दी गई और पिछली बरसात नहीं होती; तो भी तेरा माथा वेश्या के समान है, तू लज्जित होना ही नहीं चाहती।
परन्तु तुम्हारे अधर्म के कामों ही के कारण वे रुक गए, और तुम्हारे पापों ही के कारण तुम्हारी भलाई नहीं होती।