ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 19:43 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एलोन, तिम्नाह, एक्रोन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एलोन, तिम्ना, एक्रोन,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एलोन, तिम्ना, एक्रोन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एलोन, तिम्‍नाह, एक्रोन,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एलोन, तिम्ना, एक्रोन,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एलोन, तिमनाह, एक्रोन,

अध्याय देखें



यहोशू 19:43
11 क्रॉस रेफरेंस  

बहुत समय के बीतने पर यहूदा की पत्नी जो शूआ की बेटी थी, वह मर गई; फिर यहूदा शोक के दिन बीतने पर अपने मित्र हीरा अदुल्लामवासी समेत अपनी भेड़-बकरियों का ऊन कतरनेवालों के पास तिम्नाह को गया।


शालबोनी एल्यहबा, याशेन के वंश में से योनातान,


और माकस, शाल्बीम, बेतशेमेश और एलोन-बेतानान में बेन्देकेर था।


मैं अश्दोद के रहनेवालों को और अश्कलोन के राजदण्डधारी को भी नष्ट करूँगा; मैं अपना हाथ एक्रोन के विरुद्ध चलाऊँगा, और शेष पलिश्ती लोग नष्ट होंगे,” परमेश्वर यहोवा का यही वचन है।


फिर नगरों और गाँवों समेत एक्रोन,


कैन, गिबा, और तिम्नाह; ये दस नगर हैं और इनके गाँव भी हैं।


शालब्बीन, अय्यालोन, यितला,


एलतके, गिब्बतोन, बालात,


इसलिए एमोरी हेरेस नामक पहाड़, अय्यालोन और शाल्बीम में बसे ही रहे, तो भी यूसुफ का घराना यहाँ तक प्रबल हो गया कि वे उनके वश में हो गए।


तब उन्होंने परमेश्वर का सन्दूक एक्रोन को भेजा और जैसे ही परमेश्वर का सन्दूक एक्रोन में पहुँचा वैसे ही एक्रोनी यह कहकर चिल्लाने लगे, “इस्राएल के देवता का सन्दूक घुमाकर हमारे पास इसलिए पहुँचाया गया है, कि हम और हमारे लोगों को मरवा डालें।”