ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 19:36 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

अदामा, रामाह, हासोर,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अदामा, रामा, हासोर,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

अदामा, रामा, हासोर,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

अदामाह, रामाह, हासोर,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

अदामा, रामा, हासोर,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

अदामा, रामाह, हाज़ोर,

अध्याय देखें



यहोशू 19:36
7 क्रॉस रेफरेंस  

राजा सुलैमान ने लोगों को जो बेगारी में रखा, इसका प्रयोजन यह था, कि यहोवा का और अपना भवन बनाए, और मिल्लो और यरूशलेम की शहरपनाह और हासोर, मगिद्दो और गेजेर नगरों को दृढ़ करे।


यह सुनकर हासोर के राजा याबीन ने मादोन के राजा योबाब, और शिम्रोन और अक्षाप के राजाओं को,


क्योंकि यहोवा की जो मनसा थी, कि अपनी उस आज्ञा के अनुसार जो उसने मूसा को दी थी उन पर कुछ भी दया न करे; वरन् सत्यानाश कर डालें, इस कारण उसने उनके मन ऐसे कठोर कर दिए, कि उन्होंने इस्राएलियों का सामना करके उनसे युद्ध किया।


एक, मादोन का राजा; एक, हासोर का राजा;


और उनके गढ़वाले नगर ये हैं, अर्थात् सिद्दीम, सेर, हम्मत, रक्कत, किन्नेरेत,


केदेश, एद्रेई, एन्हासोर,


और उन्होंने नप्ताली के पहाड़ी देश में गलील के केदेश को, और एप्रैम के पहाड़ी देश में शेकेम को, और यहूदा के पहाड़ी देश में किर्यतअर्बा को, (जो हेब्रोन भी कहलाता है) पवित्र ठहराया।