तब यहोयादा के पुत्र बनायाह ने जाकर योआब को मार डाला; और उसको जंगल में उसी के घर में मिट्टी दी गई।
यहोशू 15:61 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जंगल में ये नगर हैं अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; पवित्र बाइबल यहूदा के लोगों को मरुभूमि में नगर दिये गये थे। उन नगरों की सूची यह है: बेतराबा, मिद्दीन, सकाका, Hindi Holy Bible और जंगल में ये नगर हैं, अर्थात बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) निर्जन प्रदेश में स्थित ये नगर भी थे : बेत-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जंगल में ये नगर हैं : अर्थात् बेतराबा, मिद्दीन, सकाका; सरल हिन्दी बाइबल निर्जन प्रदेश में: बेथ-अराबाह, मिद्दीन, सकाकाह, |
तब यहोयादा के पुत्र बनायाह ने जाकर योआब को मार डाला; और उसको जंगल में उसी के घर में मिट्टी दी गई।
फिर किर्यतबाल (जो किर्यत्यारीम भी कहलाता है) और रब्बाह; ये दो नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।