ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 15:36 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

शारैंम, अदीतैम, गदेरा, और गदेरोतैम; ये सब चौदह नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शारैम, अदीतैम और गदेरा (गदेरोतैम भी कहा जाता था)। सब मिलाकर वहाँ चौदह नगर और उनके सारे खेत थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

शारैम, अदीतैम, गदेरा, और गदेरोतैम; ये सब चौदह नगर हैं, और इनके गांव भी हैं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शअरइम, अदीतइम, गदेराह, गदे-रोतइम। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या चौदह थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

शारैम, अदीतैम, गदेरा, और गदेरोतैम; ये सब चौदह नगर हैं, और इनके गाँव भी हैं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शअरयिम, अदीथयिम, गदेरा तथा गदेरोथायिम और उनके गांवों के साथ चौदह नगर.

अध्याय देखें



यहोशू 15:36
5 क्रॉस रेफरेंस  

और गिबोनी यिशमायाह जो तीसों में से एक वीर और उनके ऊपर भी था; फिर यिर्मयाह, यहजीएल, योहानान, गदेरावासी योजाबाद,


और नीचे के देश के जैतून और गूलर के वृक्षों का अधिकारी गदेरी बाल्हानान था और तेल के भण्डारों का अधिकारी योआश था।


यर्मूत, अदुल्लाम, सोको, अजेका,


फिर सनान, हदाशा, मिगदलगाद,


इस पर इस्राएली और यहूदी पुरुष ललकार उठे, और गत और एक्रोन से फाटकों तक पलिश्तियों का पीछा करते गए, और घायल पलिश्ती शारैंम के मार्ग में और गत और एक्रोन तक गिरते गए। (यहो. 15:36)