ये लोग बाशान में, गिलाद और उसके गाँवों में, और शारोन की सब चराइयों में उसकी दूसरी ओर तक रहते थे।
यहोशू 13:28 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 गादियों का भाग उनके कुलों के अनुसार नगरों और गाँवों समेत यही ठहरा। पवित्र बाइबल यह सारा प्रदेश वह है जिसे मूसा ने गाद के परिवार समूह को दिया था। इस भूमि में ये सारे नगर थे जो सूची में हैं। मूसा ने वह भूमि हर एक परिवार समूह को दी। Hindi Holy Bible गादियों का भाग उनके कुलों के अनुसार नगरों और गांवों समेत यही ठहरा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये ही नगर और गांव पैतृक-अधिकार में गाद कुल के परिवारों को दिए गए थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) गादियों का भाग उनके कुलों के अनुसार नगरों और गाँवों समेत यही ठहरा। सरल हिन्दी बाइबल गाद के पुत्रों को, उनके गोत्रों के अनुसार दिया गया हिस्सा नगर एवं गांव यही थे. |
ये लोग बाशान में, गिलाद और उसके गाँवों में, और शारोन की सब चराइयों में उसकी दूसरी ओर तक रहते थे।
और तराई में बेतहारम, बेतनिम्रा, सुक्कोत, और सापोन, और हेशबोन के राजा सीहोन के राज्य के बचे हुए भाग, और किन्नेरेत नामक ताल के सिरे तक, यरदन के पूर्व की ओर का वह देश जिसकी सीमा यरदन है।
फिर मूसा ने मनश्शे के आधे गोत्रियों को भी उनका निज भागकर दिया; वह मनश्शेइयों के आधे गोत्र का निज भाग उनके कुलों के अनुसार ठहरा।