ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहोशू 12:24 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और एक, तिर्सा का राजा; इस प्रकार सब राजा इकतीस हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तिर्सा का राजा सब मिलाकर इकत्तीस राजा थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और एक, तिर्सा का राजा; इस प्रकार सब राजा इकतीस हुए॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और तिर्सा। इस प्रकार कुल राजा इकत्तीस हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और एक, तिर्सा का राजा है; इस प्रकार सब राजा इकतीस हुए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तथा तिरज़ाह के राजा एक ये पूरे एकतीस राजा थे.

अध्याय देखें



यहोशू 12:24
7 क्रॉस रेफरेंस  

तब यारोबाम की स्त्री विदा होकर चली और तिर्सा को आई, और वह भवन की डेवढ़ी पर जैसे ही पहुँची कि वह बालक मर गया।


यहूदा के राजा आसा के इकतीसवें वर्ष में ओम्री इस्राएल पर राज्य करने लगा, और बारह वर्ष तक राज्य करता रहा; उसने छः वर्ष तो तिर्सा में राज्य किया।


क्योंकि गादी के पुत्र मनहेम ने, तिर्सा से सामरिया को जाकर याबेश के पुत्र शल्लूम को वहीं मारा, और उसे घात करके उसके स्थान पर राजा हुआ।


जब योशिय्याह राज्य करने लगा, तब वह आठ वर्ष का था, और यरूशलेम में इकतीस वर्ष तक राज्य करता रहा।


सो यह सन्तान जाकर उसकी अधिकारी हो गई, और तूने उनके द्वारा देश के निवासी कनानियों को दबाया, और राजाओं और देश के लोगों समेत उनको, उनके हाथ में कर दिया, कि वे उनसे जो चाहें सो करें।


अर्थात् एमोरियों के राजा सीहोन को, और बाशान के राजा ओग को, और कनान के सब राजाओं को घात किया;


और वह उनके राजाओं को तेरे हाथ में करेगा, और तू उनका भी नाम धरती पर से मिटा डालेगा; उनमें से कोई भी तेरे सामने खड़ा न रह सकेगा, और अन्त में तू उन्हें सत्यानाश कर डालेगा।